गणित को समझने का सबसे आसान तरीका
1. कक्षा में जो भी चैप्टर पढ़ाना हो उसे 1 दिन पहले घर से स्टडी कर करके जाएं और जो पॉइंट समझ नहीं आ रहे हो उसको अंडर लाइन करें या रफ कॉपी पर नोट कर ले ।(Read the main basic concepts in advance)2. अगले दिन जब टीचर उस चैप्टर को समझा रहा हो तो ध्यान से सुने और जो पॉइंट आपको पिछले दिन क्लियर नहीं हुआ था उसको क्लियर करें । यदि एक बार में समझ नहीं आता है तो फिर अपने अध्यापक जी से पूछे और उस पर्टिकुलर पॉइंट को क्लियर करें ।
3. पढ़ने के समय सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई की तरफ ध्यान दें अन्य बातों के बारे में ना सोचे जो टॉपिक पढ़ाया जा रहा है उस पर पूर्णतया फोकस करें ।
4. स्कूल में जो टॉपिक पढ़ाया गया है उसको घर पर आकर फिर रिवाइज करें ।
5. यदि कोई डाउट रह गया हो तो उसे अगले दिन अपने टीचर से क्लियर करें । नोट ब्लॉग में कुछ अंग्रेजी के शब्द भी है इन्हें अपने हिसाब से हिंदी में समझे ।
Comments are invited
ReplyDeleteNice blog
ReplyDeletePlease make more blogs for the students
ReplyDeleteNice blog
ReplyDeletePlease write a blog how to be successful in achieving our goals
ReplyDeleteOk
ReplyDeleteExcellent blog for students
ReplyDeleteYes
ReplyDeleteMAKE MORE BLOGS
ReplyDelete